
Sheikhpura: अरियरी प्रखंड के रामपुर गांव के समीप आज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां यात्रियों से भरा ऑटो बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। इस घटना में कई यात्री जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि अरियरी प्रखंड के महुली बाजार से एक ऑटो शेखपुरा की ओर आ रहा था। ऑटो की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर वो एक बिजली के खंभे से टकरा गया। घटना के बाद कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इस घटना में मसोढ़ा गांव निवासी कृष्ण चौहान के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को काफी गंभीर चोट आई। जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे नालंदा के किसी निजी अस्पताल ले जाने लगे। मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मंडल कारा में बन्द अपने पिता कृष्ण चौहान से मिलने जा रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।