
Sheikhpura: जिला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस भवन में आज सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण एवं विशेष भू-सर्वेक्षण को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरोना से बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान पर विशेष चर्चा किया गया।
सरकार के नाम होगी स्कूल की जमीन
बैठक में उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए 18 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायतों में टीकाकरण के लिए विशेष टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है। इस बैठक में सभी बीआरपी, सीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षक छात्रों के अभिभावकों को जागरूक कर उनका टीकाकरण करावाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 510 विद्यालय हैं, जिनका अपना भवन और जमीन है। लेकिन भू-सर्वेक्षण में ये जमीन विद्यालय के नाम से आवंटित किया गया है। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक प्रपत्र देकर अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों के नाम की जमीन को सरकार के नाम से कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी स्कूलों में लगेगा कोरोना का टीका
वहीं बैठक में मौजूद सिविल सर्जन ने कहा कि इस टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। प्रथम चरण में सभी निजी या सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षक, उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण चिन्हित विद्यालयों में टीकाशाला का आयोजन कर मिशन मोड में पूर्ण किया जाएगा। शिक्षकों के टीकाकरण के पश्चात् द्वितीय चरण में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों एवं इनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु विद्यालय द्वारा टीकाकरण के लिए इच्छुक छात्र या छात्राओं के अभिभावकों को सूचीबद्ध किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में इच्छुक लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए चयनित विद्यालयों में टीकाशाला का आयोजन कर अधिक से अधिक अभिभावकों को टीकाकृत करना सुनिश्चित करेंगें। टीकाशाला हेतु सत्रों की कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक प्रखंड के प्रतिदिन तीन से चार विद्यालयों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाए। साथ ही सिविल सर्जन के द्वारा प्रति सत्र स्थल पर प्रतिदिन न्यूनतम 300 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में मौजूद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण आज सबसे पहली आवश्यकता बन गया है। कोरोना से अपने जीवन को बचाने के लिए हम लोग अभी मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। लेकिन स्थाई रूप से इस संक्रमण से बचने के लिए टीका बहुत ही जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। प्रतिदिन टीकाकरण में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस बैठक में केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि अभिनव कुमार, सहायक बंदोबस्त अधिकारी सुमन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।