रोजगारशेखपुरा

Delivery Bazaar की सेवाएं हुई शुरू, अब घर बैठे ऐसे मंगवाए किराने की सामग्री, ताजी सब्जियां व शुद्ध दूध

Sheikhpura: Delivery Bazaar की सेवाएं आज से शुरू हो गई हैं। इसके माध्यम से अब किराने की सामग्री के साथ ताजी सब्जियां और शुद्ध दूध घर बैठे आपको मिल सकता है। फिलहाल मोबाईल नम्बर और व्हाट्सएप्प के माध्यम से आर्डर लेकर डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है।

इस बात की जानकारी देते हुए युवा उद्यमी अमृतेश ने बताया कि 9142665500 नम्बर पर कॉल करके या व्हाट्सएप्प से अभी आर्डर लिया जा रहा है। साथ ही पहले ऑर्डर पर 5% की विशेष छूट का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके लिए फिलहाल कोई मिनिमम ऑर्डर देने का शर्त भी नहीं है। पर आगे से 499 रुपये के मिनिमम आर्डर पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधा होगी। उससे कम के ऑर्डर देने पर 10 किलोमीटर के दायरे में 25 रुपया डिलीवरी चार्ज भी लगेगा। सारी सामग्री बाजार के उचित दामों पर लोगों के घर तक सेनेटाइज कर फ्री डिलीवरी के तहत पहुंचाई जा रही है। जल्द ही एप्प एवं वेबसाइट के माध्यम से भी आर्डर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल ये शेखपुरा के लोगों को ही इसकी सुविधा मिलेगी, पर जल्द ही बरबीघा सहित जिले के अन्य भागों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!