अपराधशेखपुरा

अबैध देह व्यापार के अड्डे पर हुई छापेमारी की पूरी कहानी, जानें किसकी हुई गिरफ्तारी, क्या-क्या हुआ बरामद

Sheikhpura: बरबीघा शहर के अर्जुन टॉकीज के पास स्थित आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट में वर्षों से संचालित देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने कल बुधवार को भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने ऐन मौके पर धावा बोलकर मुख्य सरगना को ग्राहकों से डील करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। ज्ञात हो कि कुछ स्थानीय सफेदपोशों की शह पर शहर के बीचों-बीच इस अबैध व अनैतिक धंधे का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा था।

किसकी हुई गिफ्तारी, क्या हुआ बरामद
इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि होटल के कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने ग्राहकों के द्वारा इस्तेमाल किया हुआ कॉन्डोम, नया कॉन्डोम, कॉन्डोम के रैपर के साथ होटल के काउंटर से रुपया भी बरामद किया है। ग्राहकों की जेब से भी रुपये की बरामदगी हुई है। इसके साथ ग्राहकों का नाम और पता दर्ज करने वाला रजिस्टर भी पुलिस ने जप्त किया है। जिसमें कोई भी इंट्री दर्ज नहीं है।

इसी होटल में हुई थी छापेमारी

इसके अलावे मुख्य सरगना व होटल संचालक कोइरीबीघा निवासी नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र बिनोद कुमार उर्फ वित्त मंत्री समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें शेखोपुरसराय प्रखण्ड के जोधनबीघा गांव के रामरतन सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह, नगीना शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा, बालमुकुंद सिंह के पुत्र त्रिपुरारी कुमार, संजय महतो के पुत्र सूरज कुमार ( पटेलनगर) एवं विजय वर्मा के पुत्र राज वर्मा (सामाचक) शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

कार्रवाई करते थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र

महिला को पुलिस ने पीड़ित मानकर छोड़ा
इस धंधे में संलिप्त एक पीड़ित महिला काल्पनिक नाम पूजा) को पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया है। पीड़ित महिला दो बच्चों की माँ है और गरीबी ने उसे इस धंधे में उतरने पर मजबूर कर दिया था। उक्त महिला पटना जिले की निवासी है, फिलहाल वो बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। महिला के अनुसार उसे सौदे की तय रकम का आधा हिस्सा ही दिया जाता था, आधा रकम होटल संचालक खुद रख लेता था। पुलिस की छापेमारी के वक़्त भी मुख्य संचालक ग्राहकों से सौदेबाजी कर रहा था। उसके द्वारा प्रति व्यक्ति 1200 मांगा जा रहा था, जबकि ग्राहक 1000 देने की बात बोल रहे थे।
बरबीघा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में SI रंजन कुमार, SI रंजीत मिश्रा के अलावे पुलिस के जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताते चलें कि पूर्व में भी इस सेक्स रैकेट को पकड़ा गया था, पर दमदार पैरवी और कुछ पुलिस अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

Back to top button
error: Content is protected !!