जन-कल्याणजागरूकताजानकारीप्रशासनशेखपुरा

कोरोना टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

Sheikhpura: कोरोना से बचाव हेतु लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण अभियान को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी इनायत खान ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक किया। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों को आपस में समन्वय बनाकर टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को कहा कि पोलियो के समान ही कोरोना टीकाकरण की प्रतिदिन इवनिंग ब्रीफिंग करें। प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर आदि को भी प्रतिदिन इवनिंग ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया गया।

टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किया जाएगा सम्मानित
जिलाधिकारी ने माइक्रो प्लान के अनुसार प्रतिदिन गांवों में टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण स्थलों पर जीविका दीदियों, आईसीडीएस सेविका सहायिका, शिक्षकों की सहायता लें। प्रत्येक शिक्षक अपने साथ कम से कम 10 व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण स्थल पर लेकर आएं। इस कार्य के लिए आशा, एएनएम, जीविका, सेविका-सहायिका, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र को भी आगे लाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक आदि को टीकाकरण स्थल पर ही प्रतिदिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी स्थानीय लोगों को जागरूक करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया है।
अफवाह या भ्रम फैलाने वालों को मिलेगा कठोर दंड
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि टीकाकरण के कोआर्डिनेशन में जिन विभागों का आवश्यक सहयोग नहीं मिलेगा, उनसे संबंधित अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने डीपीएम जीविका को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक टीका केंद्र पर अधिक से अधिक जीविका दीदियों को उपस्थित करा कर टीका दिलाना सुनिश्चित करें। इसके अलावे उन्होंने टीकाकरण के प्रति अफवाह या भ्रम फैला रहे लोगों पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। इस अभियान की सफलता के लिए प्रतिदिन 5 बजे टास्क फोर्स की बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की है।
आज के इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डीपीओ तृप्ति सिंहा, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीपीएम श्याम मनोहर निर्मल, पिरामल प्रतिनिधि विशाल केयर इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!