
शेखपुरा
सादगी के साथ आयोजित किया गया मरहूम पूर्व सांसद का चालीसवां
Sheikhpura: चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के आवास पर आज सीवान के पूर्व सांसद मरहूम मो. शहाबुद्दीन के चालीसवां का सादगी के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी रूह को सबाब पहुंचाने के लिए कई हाफिज एवं मौलानाओं के द्वारा कुरान की आयतें पढ़कर दुआ मांगी गई। ताकि उनकी रूह को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम मिल सके।
इस दुःखद मौके पर इमाम गजाली ने पत्रकारों को भी संबोधित किया। उन्होंने बिहार सरकार पर बरसते हुए कहा कि सीवान के मरहूम पूर्व सांसद की हत्या या मौत का सरकार सीबीआई से जांच कराए। जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद की रूह को सबाब पहुंचाने के लिये अल्लाह से दुआ भी मांगी।