
Sheikhpura: covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपल की जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक जिले में 61844 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें कुल 4620 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले का टोटल पॉजिटिवीटी रेट 7.47% है। अभी अरियरी में 13, बरबीघा में 2, चेवाड़ा में 5, घाटकुसुम्भा में 3, शेखोपुरसराय में 1 एवं शेखपुरा में 22 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में मात्र 3 सक्रिय मरीज मिले हैं जबकि 6 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 98.16% हो गया है, जो कि राज्य के रिकवरी रेट से भी अधिक है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 56 है, जिसमें कोविड केयर सेंटर में 19 एवं होम आइसोलेशन में 37 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए जिले में 68886 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों के टीके की अब जिले में कोई कमी नहीं है। प्रतिदिन काफी संख्या में टीकाकरण किया जा रहा है।