
Sheikhpura: नगर परिषद क्षेत्र के जखराज स्थान स्थित कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों के निरीक्षण करने गए डीपीएम श्याम कुमार निर्मल एवं सेंटर के प्रभारी डॉ अशोक कुमार की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसमें डीपीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बच गए।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोविड केअर सेंटर के ठीक बगल में झोपड़ी बनाकर अनाधिकृत रूप से कुछ लोग रह रहे हैं। जो अक्सर शराब के नशे में सेंटर में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों व वहां कार्यरत्त स्वास्थ्य कर्मियों को गाली-गलौज करते हैं। आज भी जब वे लोग इस तरह का हंगामा कर रहे थे, तो कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उसके बाद उनलोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर पत्थरों की बरसात करनी शुरू कर दी। सभी स्वास्थ्य कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर भाग गए तो उन उपद्रवियों ने डीपीएम की गाड़ी पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में डीपीएम की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।