शेखपुरा

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत 100% का मिलेगा अनुदान, ऐसे करें आवेदन

Sheikhpura: बागबानी के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला उद्यान कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आम, पपीता एवं केला लगाने पर 90-100% तक अनुदान दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 1 हेक्टेयर में आम का वृक्ष लगाने पर 50 हजार अनुदान दिया जाता है। इसके तहत प्रथम किस्त में 60% द्वितीय में 20% एवं तृतीय किस्त में 20% का अनुदान का लाभ दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि किसान कम से कम 8 कट्ठा में 40 आम का पेड़ भी लगा सकते हैं। इस योजना के तहत उन्हें भी सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पपीता का पौधा लगाने पर प्रथम किस्त में 75% एवं द्वितीय किस्त में 25% का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसान केला की खेती करना चाहें तो उन्हें भी यह सुविधा प्रदान किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इसके तहत आम, पपीता और केला के उन्नत एवं अधिक लाभ देने वाले किस्म के पौधे प्रदान किए जाएंगे। पपीते का पौधा भी उन्नत किस्म का होगा, जो सालों फल देगा। जिले के इच्छुक किसान जो कृषि विभाग की डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, वे उद्यान निदेशालय के वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर इस योजना का अनुदानित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान पहले आएंगे उन्हें पहले लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9431818978, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या प्रखंड कृषि अधिकारी से भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!