
Sheikhpura: जिला न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आमोद सिन्हा का आज निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि हाल ही में हुए जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में उन्होंने महासचिव पद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इसके तुरंत बाद वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे, संक्रमित होने का बाद परिजनों के द्वारा पटना के निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके इस असामयिक निधन से पूरे न्यायालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।