
Sheikhpura: घाटकुसुम्भा प्रखंड के माफो गांव में 7 वर्षीय बालक के नहाने के क्रम में तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रामबरन साव का पुत्र रवि कुमार कुछ बच्चों के साथ तालाब में नहा रहा था। इसी दरम्यान उसकी डूबकर मौत हो गई।
साथ नहा रहे बच्चों ने उसे डूबते देख शोरगुल किया तो ग्रामीणों की मदद से उसे तालाब से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनकर गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।