जन-समस्याशेखपुरा

इस गांव के लोगों को नहीं मिल रहा नल का जल, जानें क्या है कारण

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के खुड़िया गांव के वार्ड नंबर 9 में ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस भीषण गर्मी के मौसम में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। लोगों को शुद्ध पीने का पानी मुहैया कराने के लिये बिहार सरकार द्वारा 7 निश्चय योजना के तहत प्रत्येक घर में नल का जल पहुंचाया जा रहा है। पर इस गांव के वार्ड नंबर 9 में कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। संबंधित ठेकेदार के द्वारा सिर्फ बोरिंग करा कर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण इस गर्मी के मौसम में पानी के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीण जागो महतो, संतोष कुमार, अरविंद पांडे, मुन्ना पांडे आदि ने रोष प्रकट किया है। वहीं इस मामले को लेकर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की सूचना हमें नहीं है। संबंधित ठीकेदार को बोलकर जल्द से जल्द पानी मुहैया कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!