
दुर्घटनाशेखपुरासुखद समाचार
डेढ़-दो साल की बच्ची पिलर के गड्ढे में गिरी, ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सुरक्षित निकाला बाहर
Sheikhpura: कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोई! जिले के कुरौनी गांव में लगभग डेढ़-दो की बच्ची पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। जिसे ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 4 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के साधु पंडित की बच्ची खेलने के क्रम में घर के पास ही पिलर के लिए खोदे गए लगभग 10 फिट गहरे गड्ढे में गिर गई।
घरवालों को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। आस-पड़ोस में भी खबर फैली तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया। फिर क्या था? ग्रामीणों ने एक दूसरे के सहयोग की मिसाल पेश की। उस गड्ढे के बगल में एक और गड्ढा खोदकर बच्ची को सुरक्षित गढ्ढे से बाहर निकाल लिया गया। इस तरह बच्ची की जान बच गई।