खास खबर/लोकल खबररोजगारशेखपुरा

आशा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का किया शंखनाद, बढ़े मानदेय भुगतान की कर रहे हैं मांग

शेखपुरा जिला आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा सदर पीएचसी परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। आशा कार्यकर्ता संघ की नेत्री ने कहा कि 2019 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपया मानदेय की बात कही गई थी। लेकिन आजतक भुगतान नहीं किया गया। साथ ही कोई भी सरकारी सुविधा नहीं दिया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी लाभकारी योजनाओं के संचालन में आशा कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अगर मांग पूरा नहीं करती है तो हड़ताल कर सरकार के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है कि इस आंदोलन में शेखपुरा जिले के सभी आशा कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी रही और काफी संख्या में आये कार्यकत्ताओं ने आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया। आशा कार्यकर्ताओं के इस आंदोलन का सीपीआई ने भी समर्थन किया है और आंदोलन में भागीदारी निभाने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!