
जानें, शेखपुरा में मनरेगा के तहत अबतक कितने श्रमिकों को मिला रोजगार, 24 घण्टे में बनेगा जॉब कार्ड
बिहार सरकार ने सभी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया था। इसके तहत दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार सुलभ कराया गया है।
Sheikhpura: कोरोना की दूसरी लहर के कारण अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके कारण मजदूर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बिहार सरकार ने सभी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया था। इसके तहत दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार सुलभ कराया गया है। शेखपुरा में भी जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर इच्छुक व्यक्तियों को मनरेगा के तहत लगातार रोजगार दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने पूर्व में ही मजदूरों को यथाशीघ्र जिले में ही रोजगार देने सख्त निर्देश भी जारी किया था।
इस बाबत जानकारी देते हुए आज जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में मई महीने में कुल 11373 जॉब कार्डधारियों को रोजगार सुलभ कराया गया है। मानव दिवस सृजन का प्रतिशत 90.11 हो गया है। इसके तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि 3 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिले में सक्रिय लाभार्थियों की संख्या 45050 है। इसमें सर्वाधिक संख्या शेखपुरा का 12929 एवं सबसे कम संख्या घाटकुसुम्भा का 5166 है। इस संबन्ध में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 90% से अधिक सक्रिय लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है। मनरेगा के कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन समीक्षा भी किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 20-21 में कुल 20667 योजनाओं में 17102 पूर्ण हो गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले का लक्ष्य 7468 था, जिसमें से 7262 को स्वीकृति दी गई है। 7257 लाभार्थी को प्रथम किस्त, 7020 को द्वितीय किस्त एवं 6735 को तृतीय किस्त की राशि दे दी गई है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का सख्त निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य करने की वाले इच्छुक परिवार कार्यक्रम पदाधिकारी या स्थानीय पंचायत रोजगार सेवक से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें 24 घंटे के अंदर जॉब कार्ड बनाकर रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी में मजदूरों के जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस कार्य में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन कराया जा रहा है। वहीं इसके तहत कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में से 90% से अधिक लोगों का टीकाकरण भी किया जा चुका है।