
कोरोना संकट को देखते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है.लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अनुरोध किया था कि लालू यादव को कोरोना से बचाने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
कोरोना वायस के बढ़ते मामलों के बीच चारा घोटाला मामले मे सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले वह रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत थे। लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स के पेइंग वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोविड मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग आइसोलेशन सेंटर के रूप में किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अनुरोध किया था कि लालू यादव को कोरोना से बचाने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
जानकारी के मुताबिक रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह के जाने के बाद से ही यह बंगला खाली पड़ा था। जिसके बाद लालू यादव को वहां शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। कुछ दिन पहले लालू यादव के तीन सेवादार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लालू यादव का भी दो बार कोरोना टेस्ट किया गया था लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।