जन-समस्यालापरवाहीशेखपुरा

सड़क पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोका, ठीकेदार पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का लगाया आरोप

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के जोधनबीघा गांव के राइस मिल के समीप बन रहे एक पुल के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। दरअसल यहां मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 52.37502 रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था। इसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने आज जमकर हंगामा कर दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव निवासी चुनचुन कुमार, आलोक कुमार, नंदू महतो, रंजीत कुमार, शिवम कुमार आदि ने बताया कि ठेकेदार विजय महतो के द्वारा इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें निम्न कोटि का बालू, सीमेंट, गिट्टी एवं अन्य सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका बिरोध करते हुए कुछ ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दिया। मामले की जानकारी होते ही पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार विजय महतो पर मनमानी का आरोप लगाने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!