
Sheikhpura: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरबीघा नगर परिषद के सभापति ने भी पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण किया। कोरोना के कारण लगी पाबंदियों के कारण उन्होंने जयरामपुर थाना के पास स्थित अपने साईं भारत गैस एजेंसी के प्रांगण में ही नीम व महोगनी के कई पौधे लगाए। इस मौके पर गैस एजेंसी के सभी कर्मचारी वहां मौजूद थे। सभापति ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ पर्यावरण की रक्षा हेतु हेतु जंगलों को नया जीवन देने, पेड़-पौधे लगाने, बारिश के पानी को संरक्षित करने और तालाबों का निर्माण करने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है। वर्ष 2021 का थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ (Ecosystem Restoration)’ है। जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।