हरित जीविका – हरित बिहार में बांटे गए 30951 पौधे, हरियाली योजना से स्वच्छ होगा वातावरण
शेखपुरा जिले के सभी 6 प्रखंडों में जिला प्रशासन के निर्देशन में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, जीविका, शेखपुरा द्वारा हरित जीविका, हरित बिहार अभियान के तहत जीविका दीदियों द्वारा फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जानकारी देती हुई जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि इस अभियान के तहत सर्वप्रथम अवगिल चांडे मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामीण पुरूष-महिलाओं को इस अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया और जल जीवन हरियाली के तहत लगाए जा रहे वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से समय-समय पर इस बाबत जीविका शेखपुरा इकाई दिशा निर्देश प्राप्त करता आया है। इसके मद्देनजर आज वन विभाग के माध्यम से प्राप्त फलदार पेड़ों का वितरण एवं पौधारोपण एक त्योहार की भाँति मनाया गया और गांव के महंत, पुजारी, बुजुर्ग, नवयुवकों, जीविका दीदियों द्वारा पौधरोपण कर इसकी देखभाल का संकल्प लिया गया। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में स्वच्छ हवा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं पोषण की देख भाल के लिए फलदार वृक्ष सही है, इससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक निरंजन कुमार, सभी प्रखंड के BPMs, Ac, CC एवं अन्य संबंधित गांव की कैडर एवं ग्रामीणों के बीच जिले के सभी पंचायतो के जीविका दीदियों को 30951 पौधा वितरित किया गया। साथ ही साथ बितरण किये गए सभी पौधों को जीविका दीदी ने अपने घर या घर के आगे सभी फलदार पौधे का वृक्षरोपण किया।