जन-कल्याणशेखपुरास्वास्थ्य

पोषण पखवाड़ा के अवसर पर समाहरणालय में समारोह का हुआ आयोजन, दिए गए कई दिशा-निर्देश

16-31 मार्च तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत आज शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में पोषण समारोह आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि सही पोषण से बच्चों का गुणात्मक एवं परिमाणात्मक विकास होता है। बच्चे देश के भविष्य हैं, उनके पोषण पर ध्यान देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जानकारी के अभाव में बच्चों को सही पोषण नहीं मिल पाता है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सही मात्रा में पोषण दिया जाय। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करना होगा। वहीं एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोली समय सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि पोषण और स्वास्थ्य पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो बच्चों में कुपोषण और बीमारी बहुत कम होगी। इसके लिए बच्चों के माता-पिता और उनके अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है। सभी बच्चों को एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोली दी जा रही है। प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को आयरन गोली, एल्बेंडाजोल आदि आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर वहां मौजूद डीपीओ तृप्ति सिन्हा को आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सुपरवाइजर के साथ-साथ सभी विभागों का को-आर्डिनेशन करने के लिए भी निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा बच्चों के लिये निर्धारित सरकार की सभी योजनाओं को ससमय सुलभ कराने के लिए डीपीओ (आईसीडीएस) को कई निर्देश दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!