
Sheikhpura: शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर आज ओवरलोडेड एवं बिना चालान के वाहनों के खिलाफ खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बिना चालान के बालू ले जा रहे दो ट्रक को जप्त किया गया है। जिसे बाद में जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। इस छापेमारी अभियान के कारण ओवरलोडेड एवं बिना चालान के चलने वाले ट्रक संचालकों के बीच हड़कंप मच गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन विभाग के पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड एवं बिना चालान के वाहनों का परिचालन जोर-शोर से किया जा रहा है। जिसके कारण राजस्व को काफी हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।