खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

कोविड-19 के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, मतदाता सूची में आपत्ति और दावा का विपत्र बीएलओ को कराया गया उपलब्ध

शेखपुरा जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी शेखपुरा इनायत खान ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ निर्वाचन कार्यो की भी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में दावा और आपत्ति से संबंधित प्रपत्र सुलभ करा दिया गया है। इसके लिये प्रपत्र 6, 7 एवं 8 पर्याप्त संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत 170 बरबीघा विधानसभा के अंतर्गत बाहर से आए हुए व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण तथा निर्वाचक सूची की प्रविष्टियों को नियमानुसार विलोपन और संशोधन करने के लिए प्रपत्र 6,7 एवं 8 प्राप्त कर प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत बरबीघा, शेखोपुरसराय, शेखपुरा प्रखंड में विशेष शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 8, 22 एवं 29 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजन किया जाएगा।
डी पी आर ओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इसके तहत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि उक्त तीनों तिथियों को आयोजित शिविर के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में पंजीकरण तथा निर्वाचक सूची की प्रविष्टियों में नियमानुसार विलोपन और संशोधन इत्यादि फार्म 6,7 एवं 8 प्राप्त कर संबंधित बीएलओ को सुलभ कराना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर 10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 अपराह्न तक अवश्य उपस्थित रहेंगे। इसको जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जाएगा। कॉविड पोर्टल पर पंजीकृत संबंधित व्यक्तियों की सूची आपदा शाखा से प्राप्त कर उनके पता के आधार पर मतदान केंद्र वार समेकित करना तथा अपंजीकृत व्यक्तियों को नियमानुसार निर्वाचक सूची में पंजीकरण करना है। पंचायत स्तर पर संचालित कोरांटीन सेंटर में संधारित के आधार पर अहर्ता प्राप्त सभी अपंजीकृत व्यक्तियों को चिन्हित कर सत्यापन उपरांत नियमानुसार उनको मतदाता मतदाता सूची सूची में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!