राजनीतिशेखपुरासमाजसेवा

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नेचेवाड़ा प्रखण्ड के करन्डे और एकरमा गांव में वज्रपात से हुई मौत पर किया शोक व्यक्त

पिछले दिनों जिले में ह्रदयविदारक घटना घटी। महादलित परिवार के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमे शिवकुमार मांझी उनकी पत्नी सविता देवी और 10 वर्षीय पुत्र टूजी कुमार की मौत पर संवेदना व्यक्त किया। एवं परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। महादलित परिवार के अन्य लोगों ने पानी की दिक्कत को बताया जिसे जिलाधिकारी महोदय से मिलकर जल्द व्यबस्था करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार एकरामा गांव जाकर वज्रपात से उदय प्रसाद यादब के पुत्र राजीव कुमार यादब की आकस्मिक म्रत्यु पर भी परिवार वालों के बीच जाकर संवेदना व्यक्त किया एवं जल्द आपदा राहत कोष से 4 लाख दिलवाने भरोसा दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, जयप्रकास गुप्ता जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल सिंह, युवा गौतम कुमार, जिला मंत्री रणजीत चौहान शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!