शेखपुरा में 403 लोगों ने कोरोना को दी मात,217 कर रहे हैं कोरोना से जंग, सोशल डिस्टेंसिंग का मिल रहा है फायदा
शेखपुरा जिला में कोरोना का धार अब कमजोर होता दिख रहा है। कल 413 संदिग्ध लोगों का सैम्पल का जांच हुआ, जिसमें मात्र 19 लोग का ही जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आया है। आजतक के कुल कोरोना पॉजेटिव की संख्या 620 है, जिसमें 403 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं। सूत्रों ने कहा कि 217 लोग अभी पॉजेटिव हैं,जिसका इलाज चल रहा है। जिसमे 50 लोग आइसोलेशन बार्ड में है, जबकि 177 लोग होम कोरेंटिंन में रह कर स्वाथ्य लाभ ले रहे हैं। होम कोरेंटिंन में रहने बाले लोगों के लिए भी डीएम द्वारा काउंसिलिंग की सुविधा बहाल किया गया है। ताकि उन्हें सभी तरह का जरूरी एडवाइस मिलता रहे। शुरुआती और मध्य समय में जो कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा था, उसमें अब ब्रेक लगता दिख रहा है। ये शेखपुरा के लिए शुभ संकेत है। लेकिन जरूरत अब भी इस बात की है कि सावधानी और सतर्कता में कोई लापरवाही नहीं बरता जाय।