दुर्घटनाराजनीतिशेखपुरा

सी पी आई नेता ने शेखपुरा सदर अस्पताल की व्यवस्था पर उठाया सवाल, एक्सीडेंट हुए परिवार के इलाज में देरी पर जताया रोष

शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल की हालत बद से बदत्तर है। झारखंड के गोड्डा से पटना जा रहे वैगन आर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से नेमदारगंज गांव के पास टकरा गयी। घटनास्थल पर पटना निवासी राजेश प्रियदर्शी व उसकी मां हेमंती देवी की मौत हो गई। जबकि पत्नी नीलम कुमारी छोटा बालक दिव्यांश सदर अस्पताल इलाज के लिए जिले के नागरिकों के द्वारा टेंपू से लाया गया। सदर अस्पताल की हालत इतना खराब आपात कालीन में कोई भी डॉक्टर नहीं था, बस एक या दो कर्मी थे। वह भी अपने ड्यूटी से भाग खड़े हुए। सारा कुर्सी और टेबल खाली पड़ा है। ये बातें कहीं है सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने। अपने पार्टी नेताओं और सहयोगियों के साथ जब हॉस्पिटल में ही डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह से मिलकर इन्होंने कहा कि मानवता के नाते आप लोग इन असहाय लोगों का इलाज जल्द करें। सीपीआई के टीम के दबाव में आकर गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज करने को हाथ लगाया गया और अभी इलाज चल रहा है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। साथ ही कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल के कूव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सरकार और जिला प्रशासन से सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने की मांग करती है। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सीपीआई आने वाले दिनों में लॉकडाउन का पालन करते हुए आंदोलन तेज करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!