खास खबर/लोकल खबरधर्म और आस्थाशेखपुरा

कोरोना ने त्योहारों की खुशियां भी लील ली, बकरीद पे लोगों ने घरों में अता किया नमाज

कोरोना! 2020 की सबसे बड़ी त्रासदी बन गया है। आज इससे पूरा विश्व परेशान है। बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर आ गई है। लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। सरकारी तंत्र लोगों की सुरक्षा के लिये प्रयासरत्त है, पर जो कोरोना ने छीन लिया वो कौन वापस करेगा। किसी के अपने छीन गए, किसी का रोजगार छीन गया, किसी की नौकरी छीन गई, किसी किसी की तो थाली से रोटी छीन गई। बच्चों की पढ़ाई, उसका खेल, यहां तक कि त्योहारों की खुशियां भी।
आज बकरीद है, हमसब ने देखा है इस दिन बच्चे कितनी मस्ती करते थे। पर आज सबने कोरोना के डर से घर में ही नमाज अता किया। राज्य सरकार के धार्मिक संस्थान के बन्द रहने के निर्देश का सभी ने पालन किया और अपने घरवालों के साथ ही बकरीद मनाया। साथ ही अल्लाह से कोरोना से जल्द से जल्द निजात मिलने की दुआ भी मांगी।

मगही न्यूज की तरफ से आप सभी की बकरीद की मुबारकबाद। घर पर रहें, सुरक्षित रहें, अल्लाह सबकी झोली खुशियों से भर दें।

Back to top button
error: Content is protected !!