खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

एसबीआई मुख्य शाखा शेखपुरा में सुरक्षा डयूटी में तैनात पुलिस हवलदार कृष्णा सिंह की कोरोना से मौत

शुक्रवार की देर शाम भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चांदनी चौक की सुरक्षा डयूटी में तैनात पुलिस हवलदार कृष्णा सिंह की मौत कोरोना से हो गई। वे गया जिला अंतर्गत चंदौती थाना क्षेत्र के रहनेवाले थे। लगभग 52 वर्षीय स्व सिंह विगत छह वर्षों से बैंक की सुरक्षा डयूटी में एसबीआई मुख्य शाखा शेखपुरा में तैनात थे। गत बारह दिन पहले इनका सैपल पॉजिटिव आने के बाद ये अपना घर गया चले गए और वहीं गया शहर स्थित अपने निजी आवास में होम आईसोलेसन में रखा गया। शुक्रवार को अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत खबर यहां मिलते ही जिला पुलिस मेंस असोसिएशन के लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच शोक का लहर दौड़ गया। उनकी आकस्मिक मौत पर जिला पुलिस मेंस असोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवध स्नेही उर्फ गोप जी, महामंत्री परविन्द पासवान, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, अमित कुमार, रहमत खान, पवन कुमार, कुमार मनिन्द्र सिंह, अजय कुमार सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मालूम हो कि पिछले दिनों एसबीआई मुख्य शाखा में कार्यरत दर्जन भर बैंककर्मी और सुरक्षाकर्मी कोरोना से ग्रसित हो गए थे। जिसके चलते कई दिनों तक बैंक को बन्द भी रखा गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!