राजनीति
Trending

Bihar Election 2025: RJD-कांग्रेस 'हिंदू द्रोही' हैं, मुख्यमंत्री योगी का 'चौंकाने वाला' बयान, दरभंगा से भरी हुंकार

योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में 'इंडिया' गठबंधन पर बोला हमला। कहा- ये राम मंदिर और सनातन के विरोधी हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी जंग अपने चरम पर है। जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक हमले उतने ही तीखे होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में, भारतीय जनता पार्टी के ‘स्टार प्रचारक’ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार की धरती से एक ऐसा ‘चौंकाने वाला’ बयान दिया है, जिसने सियासी भूचाल ला दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘अद्भुत’ और सीधा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस को सीधे तौर पर “हिंदू द्रोही” करार दे दिया। उनके इस बयान ने बिहार के चुनावी माहौल को एक ही पल में गरमा दिया है।

Bihar Election 2025: “ये ‘हिंदू द्रोही’ और सनातन विरोधी हैं”

योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के ये दल “हिंदू द्रोही” हैं और सनातन धर्म का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, “ये वे लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया। ये वे लोग हैं जो सनातन को खत्म करने की बात करते हैं।”

योगी ने इन दलों पर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां खानदानी माफिया को गले लगाती हैं और घुसपैठियों को बिहार की धरती में घुसाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो “हिंदू द्रोही” हैं, वे बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।

‘इंडी’ गठबंधन के ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’

सीएम योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने गांधी जी के तीन बंदरों का जिक्र करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन पर एक नया और ‘चौंकाने वाला’ तंज कसा। उन्होंने कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज ‘इंडी’ गठबंधन के तीन नए बंदर- पप्पू, टप्पू और अप्पू आ गए हैं।”

उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा, “पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन लोगों को एनडीए सरकार द्वारा किया गया विकास कार्य न तो दिखाई दे रहा है, न वे इसके बारे में सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं, इसलिए वे केवल दुष्प्रचार कर रहे हैं।

RJD के ‘जंगलराज’ और कश्मीर पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता को RJD के पुराने शासनकाल की याद दिलाई। उन्होंने कहा, “RJD की सरकार के समय बिहार में 70 से अधिक नरसंहार की घटनाएं हुई थीं। तब बेटी और व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं था। कट्टा और बंदूक लेकर लोग बिहार की व्यवस्था को धूमिल कर रहे थे।”

उन्होंने कांग्रेस पर कश्मीर को विवादित बनाने का आरोप लगाया। योगी ने कहा, “ये कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें बोईं। कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई थी, यह पाप कांग्रेस ने किया था।” (आंतरिक लिंक) उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि आज कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करा दिया गया है और वहां भी बिहार का व्यक्ति जमीन खरीद सकता है।

“डबल इंजन सरकार ही है विकल्प”

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विकास और सुशासन को एनडीए सरकार की पहचान बताया। उन्होंने RJD और कांग्रेस के शासनकाल की तुलना एनडीए के “डबल इंजन” सरकार से की। उन्होंने कहा, “2005 से पहले RJD-कांग्रेस की सरकार में गरीब का राशन हड़प लिया जाता था, गरीब इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मर जाता था।”

उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज और सुरक्षा का माहौल मिला है। उन्होंने जनता से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि एनडीए को विजयी बनाकर ही बिहार समृद्ध बनेगा।

बहरहाल, योगी आदित्यनाथ के इस “हिंदू द्रोही” वाले बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। यह देखना होगा कि विपक्ष उनके इस सीधे हमले का जवाब किस तरह देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button