नालंदा
नालंदा के सरमेरा प्रखंड में शुरू हो गया कोबिड-19 टेस्ट
नालंदा :- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नालंदा जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में भी कोबिड-19 टेस्ट शुरू हो गया है। सरमेरा प्रखंड में भी कोबिड-19 जांच की सुविधा शुरू हो गई। इस बात का पता चलते ही सरमेरा प्रखंड और आस-पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अब उन्हें इसकी जांच के लिये जिला मुख्यालय जाने का कष्ट नहीं उठाना होगा। प्रखंड मुख्यालय में जांच सेवा शुरू होने से सभी संदिग्ध मरीजों का पता चल सकेगा। संदिग्ध लोग 11 बजे से लाइन में लगकर अपना जांच करवा रहे हैं।