खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
बरबीघा में अभी भी लापरवाह हैं लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, चोरी चोरी खुल रही हैं दुकानें
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाबजूद बरबीघा में कुछ लीग नहीं मान रहे हैं। बरबीघा के झण्डा चौक स्थित सब्जी मार्केट के पास का दृश्य है ये, कुछ दिन पहले ये इलाका कंटेन्मेंट जोन था शायद अभी भी सरकारी फाइल पे ये कंटेन्मेंट जोन ही होगा। पर इस मार्केट में बिना मास्क के लोग खरीदारी करते पाए गए।
जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है वे भी चोरी चोरी चुपके चुपके खेल रहे हैं। प्रशासन मौन है। मुहल्ले वाले खामोश हैं। किसी को कोई फिक्र नहीं है। ऐसे में भगवान ही मालिक है। वैसे सच भी है सबका मालिक वही तो है।