राजनीति
Trending

Bihar Chunav 2025: अमित शाह का RJD पर हमला, कहा- 'RJD आई तो किडनैपिंग, मर्डर और रंगदारी के 3 नए मंत्रालय खुलेंगे'

मुजफ्फरपुर की रैली में गरजे गृह मंत्री, दुलारचंद हत्याकांड पर भी की 'अद्भुत' टिप्पणी, JDU-RJD पर साधा निशाना।

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के घमासान में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है, और आते ही उन्होंने RJD पर एक ऐसा ‘शॉकिंग’ हमला बोला है, जिसने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुजफ्फरपुर में NDA के पक्ष में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह का RJD पर हमला बेहद तीखा और आक्रामक रहा। उन्होंने RJD के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि अगर बिहार में RJD की सरकार वापस आई, तो राज्य में विकास के नहीं, बल्कि ‘किडनैपिंग, रंगदारी और मर्डर’ के तीन नए मंत्रालय खुल जाएंगे।

अमित शाह ने RJD नेता तेजस्वी यादव और JDU प्रमुख नीतीश कुमार, दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था को चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए जनता से NDA के लिए वोट करने की अपील की।

‘तीन नए मंत्रालय खोलेगी RJD’

गृह मंत्री अमित शाह अपने भाषण में RJD के खिलाफ सबसे ज्यादा हमलावर दिखे। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा, “बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें विकास का ‘डबल इंजन’ चाहिए या ‘जंगलराज’ लाने वाली RJD।”

उन्होंने अमित शाह का RJD पर हमला तेज करते हुए 1 ‘शॉकिंग’ तंज कसा और कहा, “अगर RJD सत्ता में आई तो कैबिनेट में तीन नए मंत्रालय जरूर खोलेगी। पहला- अपहरण (Kidnapping) मंत्रालय, दूसरा- रंगदारी (Extortion) मंत्रालय और तीसरा- हत्या (Murder) मंत्रालय। क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं? ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को सालों तक पीछे धकेला, उद्योग-धंधे बंद करवा दिए और युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया।”

दुलारचंद हत्याकांड और अनंत सिंह पर ‘अद्भुत’ टिप्पणी

अमित शाह ने अपने भाषण में मोकामा में हुए चर्चित दुलारचंद हत्याकांड का मुद्दा भी उठाया, जिसमें JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने इस घटना को लेकर JDU और RJD, दोनों पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, “अभी-अभी मोकामा में एक हत्या हुई है। JDU के उम्मीदवार पर हत्या का आरोप लगा है और वह गिरफ्तार हुए हैं। यह इस बात का सबूत है कि JDU और RJD का DNA एक ही है। ये लोग सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

उन्होंने ‘अद्भुत’ टिप्पणी करते हुए कहा, “नीतीश बाबू कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं था। यह कैसे हो सकता है? RJD के साथ रहकर उनकी आदतें भी वैसी ही हो गई हैं। ये लोग बिहार में फिर से बाहुबलियों का राज लाना चाहते हैं। लेकिन मैं आज मुजफ्फरपुर की धरती से कहकर जा रहा हूं, बीजेपी की सरकार बनने दीजिए, एक-एक अपराधी को चुन-चुनकर जेल भेजा जाएगा।”

Bihar Chunav 2025: NDA के लिए मांगा वोट

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और बिहार को भी इस विकास यात्रा का हिस्सा बनना है। उन्होंने कहा, “एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में NDA है, जो विकास, सुरक्षा और राष्ट्रवाद की बात करता है। दूसरी तरफ RJD-JDU का ‘घमंडिया गठबंधन’ है, जो सिर्फ परिवारवाद, भ्रष्टाचार और ‘जंगलराज’ की राजनीति करता है।”

अमित शाह का RJD पर हमला यह स्पष्ट करता है कि BJP इस चुनाव को ‘जंगलराज’ बनाम ‘सुशासन’ के मुद्दे पर ही लड़ेगी। उनकी इस रैली ने NDA कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है, वहीं महागठबंधन को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में ला दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button