शेखपुरा
विशाल मांझी नामक युवक की लाश खेत से बरामद, हत्या की है आशंका, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा जिले के हथियावां ओपी अंतर्गत लोदीपुर गांव स्थित एक खेत में विशाल मांझी नामक युवक की लाश मिलने की खबर से गांव में अफ़रातफ़री हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने कहा कि समुदायिक भवन पर गांव का दबंग अबैध कब्जा करना चाहता था। जिसका बिरोध मृतक द्वारा किया गया। आशंका व्यक्त किया गया कि विशाल मांझी की हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।