माफिया और दलाल चला रहे बिहार', पप्पू यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, वोट अपील को बताया 'नाटक'
बिहार चुनाव से ठीक पहले, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार की वोट अपील पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को नेता नहीं, बल्कि माफिया, दलाल और संभ्रांत अधिकारी चला रहे हैं।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है। पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) से पहले, राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर अब तक का सबसे बड़ा और तीखा हमला बोला है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई भावुक वोट अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए, पप्पू यादव ने इसे महज एक “नाटक” करार दिया। पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले नेताओं का इस तरह जनता के बीच जाकर हाथ जोड़ना और वादे करना एक दिखावा मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 35 सालों से RJD और NDA (JDU-BJP) की सरकारों ने बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है।
नेता नहीं, माफिया चला रहे सरकार’
पप्पू यादव ने राज्य की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की राजनीति को अब नेता नहीं चला रहे हैं। उन्होंने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, “बिहार की राजनीति को माफिया, दलाल और संभ्रांत (Elite) अधिकारी चला रहे हैं।”
पप्पू यादव ने कहा कि यही वह ‘सिंडिकेट’ है जो पर्दे के पीछे से असली सरकार चलाता है और आम जनता के हितों को नजरअंदाज करता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस माफिया राज से त्रस्त हो चुकी है और अब एक नया विकल्प चाहती है।
NDA और महागठबंधन दोनों पर निशाना
जन अधिकार पार्टी प्रमुख ने सिर्फ नीतीश कुमार पर ही नहीं, बल्कि RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही गठबंधनों ने बारी-बारी से बिहार पर राज किया, लेकिन राज्य की असल समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ये लोग (NDA और महागठबंधन) चुनाव के समय एक-दूसरे को कोसते हैं, लेकिन असल में ये सब एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनकी राजनीति सिर्फ जाति और धर्म पर आधारित है, जबकि बिहार की जनता की असल समस्याएं रोजगार, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्यवहीं की वहीं हैं।
पलायन और रोजगार के मुद्दे पर घेरा
पप्पू यादव ने बिहार के युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य की इस दुर्दशा के लिए सीधे तौर पर एनडीए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने सवाल किया, “आज बिहार का युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर क्यों है? क्यों यहां के अस्पतालों में इलाज नहीं है? क्यों शिक्षा व्यवस्था चौपट है? उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने 35 साल तक बिहार के लोगों को सिर्फ लूटा है और अब फिर से वोट मांगने आ गए हैं।
खुद को एनडीए और महागठबंधन के बीच एकमात्र विकल्प के तौर पर पेश करते हुए, पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (जाप) ही आम लोगों (जन अधिकार) की असली लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता को तय करना होगा कि उन्हें वही ‘माफिया और दलाल’ वाली व्यवस्था चाहिए, या वे एक सच्चा बदलाव चाहते हैं। उनका यह बयान चुनाव से ठीक पहले पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र में राजनीतिक तापमान को और बढ़ा गया है।




