Dularchand Yadav Murder: 'हत्या का आरोपी थाने के सामने से कैसे गुजरा?', दुलारचंद यादव हत्याकांड पर तेजस्वी ने JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को घेरा
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ऐन पहले, मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या से सियासत गरमा गई है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने इस हत्याकांड में JDU प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम आने पर कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं।
Dularchand Yadav Murder: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है, लेकिन इससे ठीक एक हफ्ते पहले मोकामा (Mokama) में हुई दुलारचंद यादव की हत्या (Dularchand Yadav Murder) ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। इस हत्याकांड ने मोकामा सीट पर 25 साल पुरानी अदावत को फिर से जिंदा कर दिया है। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब इस हत्याकांड में JDU के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह (Anant Singh) को भी आरोपी बनाया गया।
अब, इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार और अनंत सिंह पर तीखा हमला बोला है।
40 गाड़ियों के काफिले में घूम रहा आरोपी
शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान, तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह का नाम लिए बिना ही उन पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद FIR दर्ज होती है, लेकिन फिर भी आरोपी (अनंत सिंह) थाने के सामने से गुजरता है और खुलेआम चुनाव प्रचार करता है।
तेजस्वी ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी “40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक, गोली-बारूद लेकर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या होने के बावजूद अभी तक एक भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो यह दिखाता है कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ हैं।
क्या है मोकामा का मामला?
मोकामा विधानसभा सीट बिहार की सबसे ‘हॉट’ सीटों में से एक मानी जाती है। यहां का मुकाबला हमेशा से दो बाहुबली परिवारों के बीच का रहा है। 25 साल बाद, इस सीट पर एक बार फिर दो परिवार आमने-सामने हैं। दुलारचंद यादव की हत्या को इसी राजनीतिक रंजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को भी नामजद आरोपी बनाए जाने के बाद, RJD को एनडीए (NDA) को ‘जंगलराज’ और ‘अपराध’ के मुद्दे पर घेरने का एक बड़ा मौका मिल गया है। तेजस्वी यादव का यह बयान कि “नामजद आरोपी थाने के सामने से गुजर रहा है,” सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन और JDU पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहा है। इस हत्याकांड ने चुनाव से ठीक पहले मोकामा का सियासी पारा बेहद गरमा दिया है।




