अरियरी सीओ का वेतन हुआ बन्द, सरकारी कार्य मे हुई लापरवाही के कारण जिलाधिकारी ने दिया आदेश
डीएम इनायत खान ने अपने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अरियरी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन का वेतन बन्द करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर जबाव तलब भी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से घर वापस लौटे श्रमिकों को ट्रेन किराया के अलावे अलग से पांच सौ रुपये की राशि सरकार द्वारा उनके बैंक खाता पर भेजा जाना था। शेखपुरा में लॉकडाउन के दौरान लगभग 11 हजार 5 सौ श्रमिक अपने घर लौटे थे। जिनमें 8316 श्रमिकों का निबंधन हुआ था और उनके खाते पर रुपया भेजा जाना था। इस योजना के तहत प्रति श्रमिक एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जानी थी। शेष बचे 1325 श्रमिकों का निबंधन कर उनको लाभ दिलाने हेतु अरियरी के सीओ द्वारा पोर्टल पर इंट्री नहीं किया गया। जिसके कारण हजारों श्रमिक योजना के लाभ से वंचित रह गए। इस आदेश की अवहेलना के लिये नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन बन्द करने का निर्देश दिया गया है।