
Sheikhpura: कोरोना के कारण लगे आम जन-जीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है। विशेषज्ञों के द्वारा दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के आने जा अंदेशा भी जताया जा रहा है। ऐसे में शेखपुरा के निवासियों को रोजाना बाजार जाने के झंझट से मुक्त करने के लिए सदर प्रखंड के हथियावां गांव निवासी युवा उद्यमी अमितेश ने एक नई पहल की है। Delivery Bazaar के माध्यम से अब किराने की सामग्री के साथ ताजी सब्जियां और शुद्ध दूध घर बैठे आपको मिल सकता है। आगामी 13 जून से इसका शुभारंभ किया जा रहा है।
इस संबंध में अमृतेश ने बताया कि आप वेबसाइट, एप्प या व्हाट्सअप के माध्यम से आर्डर कर घर बैठे कोई भी सामग्री मंगवा सकते हैं। 9142665500 इस नम्बर पर कॉल करके भी आर्डर दिया जा सकता है। सारी सामग्री बाजार के उचित दामों आपके घर तक पहुंचा दी जाएगी और इसके लिए ग्राहक को कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल ये शेखपुरा के लोगों को ही इसकी सुविधा मिलेगी, पर जल्द ही बरबीघा सहित जिले के अन्य भागों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना को देखते हुए सारी सामग्री आपके घर तक पूर्ण रूप से सुरक्षित तरीके से पहुंचाई जाएगी। ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके। उन्होंने बताया कि हमारी वेबसाइट व एप्प भी पूर्ण रुप से सुरक्षित है।