
Sheikhpura: कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों जागरूकता के अभाव एवं इसे दूर करने के उपायों को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल स्वास्थ्य की ओर से *कोविड टीकाकरण* को गति प्रदान करने के लिये आज 11:00 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें zoom एवं youtube के माध्यम से भाग लिया जा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार ने जिले के सभी पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं को इसमें भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।
Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/98372782877?pwd=dFdiT2dVaDV5SzMrTEQyRU1hdVVwZz09
Meeting ID: 983 7278 2877
Passcode: 065091
And YouTube link,
https://www.youtube.com/channel/UCtMyMTX8Yaypm7JhhsINUdg