
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के महादेवगंज मोहल्ले के एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। अग्निशामक दस्ता के समय पर पहुंच जाने के कारण आग पर 9जल्द ही काबू कर लिया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। इस बाबत पीड़ित सुरेश साव ने बताया कि घर में महिलाएं खाना बना रही थी। अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया। पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई पर नाकाम रहे।
उसके बाद जलते सिलेंडर को छत से नीचे फेंक कर बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र को सूचना दिया गया। थानाध्यक्ष ने अबिलम्ब थाने में मौजूद अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा। दमकल कर्मियों ने आकर आग पर तुरन्त काबू पा लिया। इस तरह मोहल्लेवासियों को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया।