जन-समस्याशेखपुरा

डीलर का वीडियो वायरल करने की ग्रामीणों को मिल रही सजा, सरकारी राशन से रखा जा रहा वंचित

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के चरुआवां पंचायत के डीलर जगदीश रविदास की मनमानी चरम सीमा पर है। ऐसा लगता है उन्हें वरीय अधिकारी का भी कोई डर-भय नहीं है। कुछ दिन पूर्व ही इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें डीलर के द्वारा अधिकारिओं को कमीशन देने की बात कही गई है। अब इसी वीडियो के वायरल करने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें सरकार से मिलने वाले राशन से वंचित रखा जा रहा है। बताते चलें कि वीडियो के वायरल होने पर जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश भी दिया गया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी अलका कुमारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों के कहे मुताबिक अंचलाधिकारी मामले की लीपा-पोती में जुटी हैं।

वहीं अंचलाधिकारी के द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किये जाने पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी 1500 रुपए वसूला गया था। वहीं शंभू प्रसाद, शंकर प्रसाद, अशोक प्रसाद, कांग्रेश प्रसाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा शेखोपुर गांव के अपने चहेते लोगों को बुलाकर राशन दिया जा रहा है। जबकि सुगिया गांव के ग्रामीणों को राशन से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में अधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!