
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले में आज डॉग स्क्वाड टीम की मदद से अबैध देशी शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान में एस आई लीलाधर झा एवं दिलीप कुमार के नेतृत्व में करीब एक दर्जन सशस्र पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस वालों के मोहल्ले में प्रवेश की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। सभी शराब कारोबारी अपना घर छोड़ कर फरार हो गए। खाली घरों में पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने करीब आधे दर्जन से अधिक घरों में करीब 150 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया गया। पुलिस जवानों के द्वारा जमीन खोदकर उसके नीचे रखे गए अर्धनिर्मित शराब को बरामद किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि बरामद अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर विनष्ट कर दिया गया है एवं शराब कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

बताते चलें कि थाने से सटे इस नारायणपुर गांव के लगभग सभी घरों में देशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इन कारोबारियों का सूचना नेटवर्क पुलिस से भी ज्यादा मजबूत हैं। यहां के बच्चे पुलिस के आने की सूचना पूरे मोहल्ले में फैला देते हैं। मोहल्ले की गलियां भी काफी संकीर्ण हैं, जिससे पुलिस को अपनी गाड़ी मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर पैदल जाना पड़ता है। जिसके कारण शराब कारोबारी निर्मित शराब को अपने साथ लेकर भागने में सफल हो जाते हैं।