दारू बनाने के घोरखधन्धा में शामिल हैं युवा, बड़े पैमाने पर हो रही है दारू की पैकिंग,न पुलिस का डर न कानून का भय
शेखपुरा में ऐसे पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की पूरी टीम अभियान चलाने का दम भर रही है। कार्रवाई भी होती है। न्यूज की सुर्खियां भी बनती है। लेकिन उसके बाद ज़मीनी हकीकत क्या है? आप इस तस्वीर को देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।जी हां यह नजारा है, शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बार्ड संख्या 1 का। जहाँ लोग शराब बना कर पैकिंग कर रहे हैं और फिर बिक्री का धंधा हो रहा है। इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि शराब निर्माण कोई अबैध धंधा नहीं है। किसी के चेहरे पर न तो कोई भय की लकीर दिख रही है, न ही पुलिस आने की चिंता है। खरीदार भी आ और जा रहे हैं।
आखिर कैसे होगा शराबबंदी अभियान सफल?मगही न्यूज के पास उपलब्ध है एक्सक्लुसिव तस्वीर और वीडियो
लेकिन खुफिया तंत्र ने यह तस्वीर मगही न्यूज को उपलब्ध कराया है और विश्वास व्यक्त किया है कि जिला प्रशासन द्वारा शराबबंदी की दिशा में कारगर पहल किया जा सकेगा। इस तस्वीर को देखकर शेखपुरा के एसपी और उत्पाद विभाग के अधीक्षक निश्चित रूप से संवेदनशीलता का परिचय देखते हुए कार्रवाई करेंगे।
[metaslider id=2914]