
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां भरे बाजार दिन में चोर पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते हैं और पुलिस बस एफ आई आर दर्ज करती है। ताजा मामला मिशन ओ पी क्षेत्र के गोलापर इलाके का है। प्रखंड क्षेत्र के सर्वा गांव निवासी भासो पासवान का पुत्र बिपिन कुमार अपनी पैशन एक्स प्रो बाइक से बाजार में खरीददारी करने आया। बाइक का नम्बर BR 01 CU 4007 है। गोलापर में एक मार्केट के सामने बाइक खड़ी कर सामान खरीदने लगा। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली।
युवक के द्वारा बाइक की खोज-बीन की जा रही है। बगल के दुकान में लगा सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। जिसके बाद युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई है। बताते चलें कि इस मोहल्ले से कल रविवार को भी नसरतपुर गांव निवासी कौशलेंद्र झा की बाइक को भी चोरों ने पलक झपकते उड़ा लिया था। जिसकी प्राथमिकी मिशन ओ पी थाने में दर्ज करवाई गई है।