शेखपुरा

शेखपुरा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60, राज्य स्वास्थ्य समिति ने भेजी रिपोर्ट

Sheikhpura: कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 60 हो गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना सहित राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में इस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की सूची सिविल सर्जन को भेजी है। इस सूची में इससे मरने वालों की संख्या 33 बताई गई है। जबकि स्थानीय कोविड केयर सेंटर में इलाज के दौरान मरने वालों की संख्या 27 है। इस बात की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना से भेजी गई सूची को जोड़कर मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 27 से बढ़कर 60 हो गई है। इस सूची के वेरिफिकेशन के कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि इस सूची में सिर्फ राज्य के बिभिन्न अस्पतालों में मरने वालों का ही नाम दर्ज है। जबकि झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में रहने वाले इस जिला के कई पॉजिटिव मरीजों की जान जाने की सूचना है। जिनकी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। उन्होंने इन राज्यों से मृतकों के आंकड़ा मिलने के बाद इस संख्या में और बढ़ोत्तरी की सम्भावना भी व्यक्त की है।

Back to top button
error: Content is protected !!