जरा हट केजानकारीशेखपुरा

कोरोना के कारण लंबे समय से बन्द कोर्ट का काम-काज वर्चुअल मोड में हुआ शुरू

Sheikhpura: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कोरोना के कारण लम्बे समय तक बंद रहने के बाद न्यायालय का काम-काज वर्चुअल मोड में शुरू हो गया है। उच्च न्यायालय ने 25 मई को ही जमानत की सुविधा के साथ कोर्ट का अन्य काम-काज शुरू करने का आदेश दिया था। वहीं अब सोमवार से क्रिमिनल रिविजन, अपील, विविध-वाद आदि के दायर करने एवं सुनवाई की अनुमति भी मिल गयी है। हालांकि लॉक डाउन को देखते हुए फिलहाल सभी कामकाज ऑनलाइन मोड में ही होगा।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय से आदेश मिलने के बाद जिला जज जितेन्द्र कुमार दुबे ने इस बाबत आदेश जारी कर जिला अधिवक्ता संघ को सूचित कर दिया है। साथ ही जिला के सभी न्यायिक अधिकारी को भी इस आदेश के अनुसार कार्य करने की सूचना दे दी गई है। बताते चलें कि शनिवार को भी न्यायालय द्वारा दो अभियुक्तों को जमानत की सुविधा दी गयी थी। कोरोना महामारी के कारण इन दोनों को जमानतदार के बिना व्यक्तिगत मुचलका पर ही जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!