जरा हट केशेखपुरा

मजबूत इच्छा शक्ति से आसान होगा लक्ष्य की प्राप्ति, मगही न्यूज की ओर से पाठकों-शुभचिंतकों को सुप्रभात

हमें अगर अपने लक्ष्य को पाना है तो अपने अंदर जो सबसे बड़ी चीज विकसित करना है, वो “इच्छाशक्ति” और “सकारात्मक सोच” है। अगर यह गुण हमारे अन्दर है, तब कोई भी मुश्किल हमें अपने लक्ष्य को पाने में नहीं रोक पाएगी। हर चीज खुद-ब-खुद बनती चली जाएगी। सकारात्मक सोच (positive attitude हमें कभी निराश नहीं होने देगी, साथ ही दूसरे लोग भी हमारा साथ देने में कभी भी नहीं हिचकिचाएंगें। अगर हमारी मानसिकता संकीर्ण होगी तो कोई भी हमारा साथ नहीं देगा। इसके अलावे हमें निरंतरता रखने का गुण भी खुद के अंदर विकसित करना होगा। यह वह गुण है जो हमें कभी थकने नहीं देगा और हम अपने काम करते हुए भी अपने को रिफ्रेश करते चले जाएंगे। अंधविश्वास, अड़चनें आदि यदि हमारी सफलता की राह में रोड़े और कांटे बनकर हमारे सामने अगर आते हैं तो हमें इन्हें नजरअंदाज करते हुए बिना इनकी परवाह किये बगैर अपनी निरंतरता पर बने रहना होगा। तभी जाकर हम best finisher बन सकते हैं।
“हो के मायूस न यूं शाम सी ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे खड़े रहिएगा तो थक जाइएगा ,
धीरे-धीरे ही सही अपनी राह पे चलते रहिये”
सुप्रभात 🙏😍आपका दिन मंगलमय हो🙏😍

Back to top button
error: Content is protected !!