
Sheikhpura: सदर अस्पताल में डॉक्टरों के गैरहाजिरी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी इनायत खान ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उनके आदेश पर सदर अस्पताल का नया रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत अब इस अस्पताल में मरीजों को 24 घण्टा इलाज मिल सकेगा। इसके लिए प्रत्येक शिफ्ट में दो-दो डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अब सभी डॉक्टरों को न्यूनतम 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सदर हॉस्पिटल के नये रोस्टर के अनुसार 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। जिसके तहत कोई भी रोगी या उनके परिजन कहीं से भी मोबाइल नंबर से संपर्क कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परामर्श और सलाह ले सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि नया रोस्टर को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।