
Sheikhpura: शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर आज शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल युवकों को स्थानीय लोगों के द्वारा बरबीघा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक जख्मी युवक की पहचान अंबारी गांव निवासी 18 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई। अन्य दो लोगों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं की जा सकी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।