जरा हट केमौसमशेखपुरा

भारी बारिश के कारण NH-82 कई जगहों पर हुआ क्षतिग्रस्त, अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक

Sheikhpura: यास तूफान के कारण हुई भारी बारिश ने नवनिर्मित NH-82 सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण बरबीघा से केंवटी के बीच यह सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल भारी बारिश के कारण हुए पानी के तेज बहाब की बजह से सड़क के नीचे का मिट्टी बह गया और सड़क नीचे धंस गया।

तीन-चार जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच केंवटी थाने से महज थोड़ी ही दूरी पर तेज गति से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसकी सूचना मिलने पर NH निर्माण कर रही GR इंफ्रा कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा मौके पर आकर सड़क का निरीक्षण किया गया। उसके बाद आनन-फानन में सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। पहली बारिश के बाद ही सड़क के इस हाल पर क्षेत्र के निवासियों में चर्चा शुरू हो गई है। स्थानीय लोग दबी जुबान में सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!