
इस गांव में तालाब में तैरती मिली लाश, पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा
Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के जमालपुर गांव में ग्रामीणों को आज सुबह-सुबह तालाब में तैरती लाश मिली। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। लाश को देखने के लिये काफी मात्रा में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान इसी गांव के सकल मांझी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह वह शौच के लिए तालाब के नजदीक गया था। पैर फिसलने के कारण तालाब के गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबन्ध में बरबीघा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिवार वाले पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं, उन्हें भी सूचना भेजा जा चुका है।