
Sheikhpura: राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी राशनकार्ड धारी के लिये दो महीना के अनाज मुफ्त में आवंटन किया गया है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सभी जन-वितरण प्रणाली की दुकान के द्वारा आबंटन के बाद वितरण का कार्य शुरू भी किया गया। परन्तु खाद्यान वितरण में यहां लूट मची हुई है।
अरियरी प्रखंड अंतर्गत एफनी पँचायत के कम्बलबीघा गांव में जन-वितरण विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण में काफी गड़बड़ी की जा रही है।राशनकार्ड में दर्ज प्रति व्यक्ति को दो महीने में दस किलो खाद्यान्न मुफ्त में देना है। लेकिन यहां खाद्यान्न भी कम दिया जा रहा है और राशि की बसूली भी हो रही है। लाभार्थियों द्वारा इसके लिये शिकायत भी की गई, जिसके बाद एमओ के द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा गड़बड़ी की शिकायत के सम्बंध में निरीक्षी पदाधिकारी, अरियरी बीडीओ सह एमओ ने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।